Computer Courses After 10th and12th : 10वी तथा 12वीं करने के बाद अगर कंप्यूटर कोर्स करने की सोच रहे है तो ये विकप्ल :-
12वीं करने के बाद कई क्षेत्र या कोर्स ऐसे हैं जिन्हे करने में काफी लंबा समय लगता है। लेकिन कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जो केवल 6 से 12 महीने की अवधि में किए जा सकते हैं और इन कोर्स को करने के बाद करियर को नई दिशा दी जा सकती है। हम बात कर रहे हैं कम्प्यूटर कोर्स की। जी हां...आधुनिक युग में हर काम कम्प्यूटर पर ही किया जाता है। लिहाज़ा इन्हे संचालित करने और हैंडल करने के लिए लोगों की डिमांड भी बढ़ी है। इसीलिए इस फील्ड में बेहतर करियर ऑप्शन मौजूद हैं जिनमें करियर बनाया जा सकता है। हम आपको ऐसे ही कुछ कोर्स की जानकारी दे रहे हैं जो 12वीं पास छात्रों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
1.डीटीपी कोर्स :-
डीटीपी यानि डेस्क पब्लिशिंग कोर्स जिसे करने के बाद सभी तरह के बैनर, कार्ड, किताबें, पुस्तक कवर, मैनुअल, ब्रोशर बनाने में कम्प्यूटर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना सिखाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद ग्राफिक्स और छवि संपादन की फील्ड में नौकरियां मिल सकती हैं। पब्लिकेशन हाउस में भी में भी डीटीपी प्रोफेशन की जरूरत रहती है। इस कोर्स को करने के बाद सरकारी नौकरियां भी मिल सकती है।
बेसिक कम्प्यूटर कोर्स :-
कम्प्यूटर का बेसिक कोर्स भी 12वीं पास छात्रों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ये कोर्स कम अवधि का होता है जिससे समय की बचत होती है तो वही इस कोर्स को करने के बाद नौकरी के ऑप्शन भी खुल जाते हैं।
SCVT/ NCVT ITI COPA Course Details हिंदी में
क्या आप ITI COPA Course में एडमिशन लेने का विचार कर रहें इसलिए आप ITI के इस trade के बारे में जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं|
यहाँ पर आपको ITI COPA Course से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएँगी|
Page Contents [hide]
1 ITI COPA Full Form
2 ITI COPA Trade क्या है?
3 ITI COPA Course Education Qualification
4 ITI COPA Course Age Limit
5 ITI COPA Course Fees
6 ITI COPA Syllabus
7 ITI COPA Course के बाद क्या करें?
8 ITI COPA Job Profile
9 ITI COPA की Salary
10 DCA और COPA में क्या अंतर है इन दोनों में कौन बेहतर है
ITI COPA Full Form
इससे पहले कि हम COPA Course के बारे में जानें, पहले हम जान लेते हैं की COPA का Full Form क्या है क्योंकि यह बहुत से छात्रों को पता नहीं होता की COPA दरअसल एक संक्षिप्त रूप है|
COPA Full Form: Computer Operator and Programming Assistant
COPA Full Form in Hindi: कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक
ITI COPA Trade क्या है?
मुझे उम्मीद है की COPA के बारे में कुछ अंदाजा आपको उसके Full Form को जान कर हो गया होगा|
Craftsman Training Scheme (CTS) के तहत COPA ट्रेड आईटीआई के नेटवर्क के माध्यम से देश भर में वितरित किये जाने वाले सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में से एक है| और ITI करने वाले अधिकतर छात्रों की सबसे पहली पसंदों में से एक है
ITI COPA एक Non-Engineering ट्रेड है जोकि 1 साल का होता है|
इस एक साल के दौरान आपको computer की सभी बुनियादी जानकारी दी जाती है जिससे की आप जान पाते हैं की कंप्यूटर पर documents, file कैसे बनाएं, कैसे किसी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करें और कैसे कंप्यूटर में आ रही छोटी-मोटी खामियों को दूर करें|
Course की अवधि के दौरान आपको एक computer operator बनने की full training दी जाती है|
ITI COPA Course Education Qualification
ITI COPA trade में कौन admission ले सकता है कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए?
ITI COPA Course में admission लेने के लिए आपका Matriculation/ 10 वीं कक्षा पास होना जरुरी है|
ITI COPA में एडमिशन लेने के लिए Percentage कितनी होनी चाहिए?
यह पूरी तरह निर्भर करता है उस ITI Institute के ऊपर जिसमे आप एडमिशन लेना चाह रहें है| अगर आप उसकी COPA Course की cut-off में आ पाते हैं तो आप उस ITI Institute में दाखिला ले सकते हैं|
Percentage ज्यादा मायने रखती है जब आप सरकारी आईटीआई से इस कोर्स को करने का सोच रहे हैं| अगर आप Private ITI से करना चाहते हैं तो इस केस में आपकी Matric/ 10वीं कक्षा की percentage या marks से इतना फर्क नहीं पड़ता|
और जैसा की मैंने बताया कोपा एक बहुत ही पॉपुलर और अच्छा कोर्स इसलिए इससे कोई इतना ज्यादा फर्क नहीं पड़ता की आप ITI COPA Course, Private ITI से कर रहें हैं या Government ITI से|
ITI COPA Course Age Limit
ITI के COPA trade में admission लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए|
अगर आप SC/ST/OBC category से आते हैं तो आपको ऊपरी आयु सिमा से 3 वर्ष की छूट दी जाएगी|
ITI COPA Course Fees
Private ITI की सालाना fees 15 से 20 हजार रूपये होती है जोकि सरकार द्वारा तय की गयी है| आपकी फीस इस बात पर निर्भर है की आप किस Private ITI में एडमिशन लेने जा रहे हैं वह किसी बड़े शहर में है या किसी छोटे शहर या गाओं में है|
मतलब के COPA Course के लिए आपको 15 से 20 हजार रूपये देने के लिए तैयार रहना होगा अगर आप Private से ITI करते हैं|
वहीँ अगर आप किसी सरकारी ITI से COPA Course करते हैं तो आपको फीस न के बराबर देनी होती है|
ITI COPA Syllabus
ITI COPA Syllabus के अंतर्गत यह तीन विषय आते हैं:
Professional Knowledge / व्यावसायिक ज्ञान (Trade Theory)
Professional Skill / व्यावसायिक कौशल (Trade Practical)
Employability Skills / रोजगार कौशल
COPA के पाठ्यक्रम को दो छेत्रों में बांटा गया है Domain Area और Core Area
डोमेन क्षेत्र (Trade Theory & Practical) व्यावसायिक कौशल और ज्ञान प्रदान करता है, वहीं कोर क्षेत्र (Employability Skills) मुख्य कौशल, ज्ञान और जीवन कौशल प्रदान करता है।
इसके अलावा एक उम्मीदवार को प्रोजेक्ट वर्क और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज भी करनी होती है।
ITI COPA के complete Syllabus को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
ITI COPA Course के बाद क्या करें?
बहुत से छात्रों का यह बड़ा ही साधारण सा प्रश्न होता है की ITI COPA Course को पूरा करने के बाद क्या करें? ITI COPA करने के तुरंत बाद आप इन तीन रास्तों पर जा सकते
साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग कोर् :-
आधुनिक युग में हम जितने विकसित हुए हैं असुरक्षा का माहौल उतना ही बढ़ गया है। कम्प्यूटर हैंकिंग कर साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाता है। आज बैंकिंग, बिलों का भुगतान, शॉपिंग ऑनलाइन ही की जाकी है। लेकिन इन सब में सुरक्षा के खतरों का सामना भी करना पड़ रहा है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद सुरक्षा विशेषज्ञ के रूप में नौकरी हासिल की जा सकती है।
एमएस ऑफिस सर्टिफिकेशन प्रोग्राम :-
एमएस ऑफिस यानि कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के ज़रिए कम्प्यूटर पर काम को आसान बनाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद कार्यालयों में कम्प्यूटर से जुड़ी नौकरियां आसानी से मिल जाती है।
प्रोग्रामिंग लैंगवेज कोर्स :-
कम्प्यूटर प्रोग्राम लिखने में इस्तेमाल होने वाली भाषा कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कहलाती है। जैसे –C, C++, JAVA, PYTHON, JAVA SCRIPT,HACK, ASP,NET,PERL,RUBY,PHP,SQL। इस कोर्स को करने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलेपर की नौकरी मिल सकती है।
एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स :-
12वीं के बाद छात्रों का ये पसंदीदा कोर्स बनता जा रहा है। ये कोर्स क्रिएटिविटी की डिमांड रखता है। अगर आप भी क्रिएटिव करने की इच्छा रखते हैं तो ये कोर्स कर अपने करियर को नई उड़ान दे सकते है। बहुत से सरकारी और निजी संस्थान ये कोर्स करवाते हैं जिन्हे करने के बाद एनिमेशन स्टूडियो, विज्ञापन एंजेसियों, मीडिया हाउस, मीडिया चैनल, पब्लिकेशन हाउस में नौकरी पा सकते हैं।
कुछ छात्र सॉफ्टवेयर में तो कुछ की दिलचस्पी हार्डवेयर में रहती है। इसलिए हार्डवेयर मेंटेंनेंस का कोर्स भी किया जा सकता है। इसमें खास तौर से हार्डवेयर रखरखाव, कम्प्यूटर हार्डवेयर, की मरम्मत सिखाई जाती है।इसके अलावा कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा, कम्प्यूटरीकृत अकाउंटिंग, डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स भी किया जा सकता है।







0 comments:
Post a Comment